अपनी हसरत तमाम हो जाये काश ऐ दिल वो राम हो जाये ।
सुबह से चाहे शाम हो जाये क़िस्सा ऐ ग़म तमाम हो जाये ।।
चश्म मै मेरे नाम हो जाये तर्क मीना व जाम हो जाये ।
अम्बरी जुल्पफगर बिखर जाये शाम से पहले शाम हो जाये ।।
आज साक़ी घटाआंे के सदके़ महर रिन्दो पे आम हो जाये ।
क्या ज़रूरत है साग़रो मय की मस्त नजरो से काम हो जाये ।।
इश्क की ये पहली मन्जिल है सर झुकाकर सलाम हो जाये ।
अपनी पहचान रख कहां और कब जिन्दगी की शाम हो जाये ।।
ऐ फात्मा इश्क की ये मेराज हुसन गर हम कलाम हो जाये ।
रईस पफात्मा एम ए0 बी0 एड0 एम0 एड0
संवाददाता
दैनिक बरन पोस्ट
उपसम्पादक इन्फॉर्मर
टाईम्स बुलन्दशहर
Saturday, March 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
न्यायालय में चल रहे मुक़दमे के दौरान एक पक्ष के यह कहने,‘‘अदालत का फ़ैसला कुछ भी हो मन्दिर यहीं बनेगा‘‘ में न्यायालय की अवमानना किसी को भी नज़र न आई।
ReplyDeletehttp://haqnama.blogspot.com/2010/07/babri-masjid-sharif-khan.html
बहुत खूब क्या बात है
ReplyDeleteचश्म मै मेरे नाम हो जाये
ReplyDeleteतर्क मीना व जाम हो जाये ।
सुबह से चाहे शाम हो जाये
क़िस्सा ऐ ग़म तमाम हो जाये
gzl ke ahs`aar
achhe haiN....
mubarakbaad .